Welcome To Learning Buddy Classes
‘‘जो पढ़ेगा, वही बढेगा’’
कुछ ऐसे ही हौसले एवं बुलन्द इरादों के साथ ‘कैरियर’ बनाने वाले युवाओं के सफल प्रशिक्षण हेतु वर्ष 2001 में लर्निग बड्डी का शुभारम्भ श्री अनुराग गौड़ जी ने किया, जहाँ से अब तक अनेक युवा प्रशिक्षित होकर सरकारी नौकरी विशेषकर सेना एवं पुलिस विभाग में चयनित होकर कार्यरत हैं।
वर्ष 1989 में एम0एस0सी0 फिजिक्स से शिक्षा पूरी करने के पश्चात् मेरठ के एक प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल में फिजिक्स टीचर के रूप में 3 वर्षों तक शिक्षण कार्य करने के बाद गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में ‘असिस्टैन्ट कमांडैन्ट’ के पद पर चयनित हो कार्यरत रहे, जहाँ सर्विस के दौरान अनेक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक उपलब्धियों के साथ पूरे किए। इनमें प्रमुख हैंः-
24वं बैच सीधे नियक्त राजपत्रित अधिकारी (DAGO24) में प्रथम आने पर आल राउन्ड बैस्ट (स्वार्ड आफ आनर), शूटिंग में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिय- ‘बैस्ट इन शूटिंग’ और ‘बैस्ट इन वैपन्स ट्रेनिंग’ तथा सर्विस के दौरान स्पेशल कमान्डो कोर्स विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण किया। उन्होंने 3 वर्षों तक त्रिपुरा जैसे दुर्गम इलाकों में आतंकवाद से लड़ते हुये कुशल नेतृत्व किया। किन्तु अन्तःकरण में शिक्षक छिपे होने के कारण वे राजपत्रित अधिकारी होने का मोह छोड़ शिक्षण कार्य में लौट आये।
उन्होंने वर्ष 1998 काॅमर्शियल पायलट लाइसेन्स (CPL) उड़ान रिसर्च एण्ड फलाइंग इन्स्टीटयूट्, इन्दौर से प्राप्त किया। श्री अनुराग गौड़ जी का सफलता एवं उपलब्धियों से परिपूर्ण जीवन का हर क्षण, मृदुभाषी एवं सौम्य व्यक्तिव हर प्रशिक्षणार्थी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक हैं। उनके द्वारा लगाया गया एक नन्हा सा पौधा लर्निग बड्डी अब एक विशाल वृक्ष का रूप लेता जा रहा है।
-सम्पादक मण्डल
OUR MISSION
लर्निग बड्डी का परिसर मवाना रोड़ पर सैनी ग्राम में स्थित है। परिसर नगरीय जीवन के कोलाहल से दूर प्राकृतिक सुरम्य वातावरण में स्थित है। परिसर में 120 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का ऑडियो -विजुअल एवं अन्य आधुनिक शिक्षण सहायक सुविधाओं से युक्त शिक्षण कक्ष हैं, जहाँ विद्यार्थियों को अनुभवी एवं उच्च शिक्षित विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये शिक्षित किया जाता है। परिसर में आधुनिक उपकरणों से युक्त कम्प्यूटर केन्द्र भी है जो लिपिक वर्ग के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
भर्ती सम्बन्धी जानकारी के लिये हमारी वेबसाईट www.lbclasses.com जरूर देखें
OUR VISSION
आत्मविश्वास, आत्मज्ञान ओर आत्मसंयम केवल यही तीन जीवन को परम शक्ति सम्पन्न बना देती है। हमारी सफलता का राज है हद से गुजर जाने का जोश, मेहनत, जनूनी शिक्षक, कटिबद्ध शिक्षण पाठ्यक्रम, प्रतिबद्ध माता-पिता और दूर दृष्टि और जीत के लिए आवश्यक है सफल होने की भावना, माहौल और उद्देश्य। अभिलाषा तभी फलोत्पादक होती है जब वह दृढ़ निश्चय में परिणित कर दी जाती है। हम आपमें वो अभिलाषा जाग्रत करते हैं। हमारा मानना है कि जीवन का आनन्द गौरव, सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ जीने में है।
हमारा यह सदैव प्रयास रहा है कि हम अपने छात्रों को न केवल प्रतियोगिताओं में सफल बनाए, वरन उन्हें अच्छे संस्कार, भ्रात्तव भाव, आपस में सामानजस्य और सबसे महत्वपूर्ण एक अच्छे नागरिक में विकसित कर सके।
हमारा पाठ्यक्रम अपने छात्रों में परीक्षा की नवीनतम चुनौतियों और बदलते परीक्षा पाठ्यक्रम तथा तरीको के अनुरूप, अपने को ढाल कर तैयार करता है। आज प्रतियोगिताओं में लिखित परीक्षा का स्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, हर प्रतियोगी अकाट्य प्रयास कर रहा, इसलिए हमें अपने छात्रों को उन से बेहतर बनाना ही होगा जिसके लिए हम कृत संकल्प है।
आज लगभग सभी प्रतियोगिताएं पारदर्शी हो गई है तथा सरकार के बनाए नियमों के अनुरूप इनमें बेइमानी करने की कोई गुंजाईश नहीं रह गई है। सभी प्रतियोगिताएं लिखित परीक्षा के परिणाम पर आधारित हैं इनमें फिजिकल व साक्षात्कार के कोई अंक नहीं होते हैं। अतः किसी भी स्तर पर कोई बेईमानी सम्भव नहीं है। इसलिए आपकी मेहनत ही आपको सफलता दिलाएगी।
हमारे द्वारा निर्मित सारगर्भित नोट्स व शिक्षण सामग्री वर्षों की मेहनत का नतीजा है। अनुभवी शिक्षकों और विज्ञान की नवीनतम तकनीकों के द्वारा दी गई शिक्षा आपको स्वयं पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी, तथा आप स्वयं पढ़ने के लिए ललायित रहेंगे। हमारा शिक्षण का तरीका-त्रि-आयामी है जो आपके मस्तिष्क पर सदैव अमिट रहेगा। हम रटाते नहीं सिखाते हैं, यह ही हमारे शिक्षण का मूल मंत्र है।
आशावादी हर कठिनाई में अवसर देखता है, और निराशवादी हर अवसर में कठिनाई देखता है। अतः आशावादी बनें, प्रयत्न कीजिए, पश्चाताप नहीं।
अनुराग गौड़